नई दिल्ली: बॉल टेम्परिंग मामले में बैन झेल रहे डेविड बॉर्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट डार्विन स्ट्राइक लीग में वापसी कर रहे हैं. बैनक्राफ्ट पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे जबकि वार्नर सिर्फ दो वनडे मैच 21 और 22 जुलाई को खेल पाएंगे.
नॉर्दन टेरटरी लीग में लीग में वनडे और टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के माध्यम से लोकल खिलाड़ियों को इंटरस्टेट और इंटरनेशनल स्तर पर उनके टैलेंट को निखारने का काम करती है.
इसके अलावा डेविड वॉर्नर समर सीजन में सिडनी ग्रेड और रैंडविक पीटर्सम के शुरुआती चार मैचों में खेलने का विचार कर रहे हैं जबकि बैनक्रॉफ्ट पर्थ में विलेटटन के लिए खेलेंगे ऐसा माना जा रहा है कि वॉर्नर टोरंटो में होने वाले ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग में भी खेल सकते हैं.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व उप कप्तान डेविड वॉर्नर को बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल के लिए बैन किया है जबकि बैनक्राफ्ट के उपर 9 महीने का बैन है. वहीं इस मामल में टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी एक साल के लिए बैन झेल रहे हैं.