2016 में हज़ार वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने वार्नर
2016 में हज़ार वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने वार्नर
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर साल 2016 में 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. साउथ अफ्रीके खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे मुकाबले में वार्नर ने 173 रन की पारी खेल इस मुकाम को छुआ. वार्नर ने अपने 20वें मैच में 1000 का आंकड़ा पार किया.
वार्नर के पीछे और इस साल सबसे अधिक वनडे रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (23 मैच में 918) हैं जबकि तीसरा नंबर साउथ अफ्रीका के क्वांटन डिकाक (17 मैच में 857) का है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पहली बार पांच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का मूंह देखना पड़ा. इस मुकाबले में वार्नर ने शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
वार्नर ने 173 रन की पारी खेली और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. पहले स्थान पर 200 नाबाद के साथ भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए (असफल प्रयास) सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भी वार्नर सचिन से पीछे रह गए. सचिन ने 2009 में हैदाराबद में 175 रन की पारी खेली थी और टीम को हार मिली थी अब वार्नर की दूसरी सबसे बड़ी पारी (173 रन) भी बेकार गई.
अपनी इस मैन ऑफ द मैच पारी के साथ वार्नर एक कैलेंडर ईयर में पांच शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बने.