ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर्नर की कोहनी में लगी चोट 3 से 4 हफ्ते में ठीक हो जाएगी और उसके बाद वह फिर से बल्लेबाजी कर पाएंगे. बॉल टेंपरिंग की वजह से 1 साल का बैन झेल रहे वॉर्नर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए कोहनी में चोट लग गई थी. हालांकि इसी लीग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ भी चोटिल हो गए थे, पर उन्हें ठीक होने में अभी 6 हफ्ते लगेंगे. बता दें कि बॉल टेंपरिंग की वजह से स्मिथ भी 1 साल का बैन झेल रहे हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि उनकी सर्जरी सफर रही और वह 3 से 4 हफ्ते के अंदर फिर से बल्लेबाजी करने लगेंगे. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चोटिल होने की वजह से वॉर्नर और स्मिथ दोनों ही ऑस्ट्रेलिया वापस आ गए थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल वॉर्नर और स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग का दोषी पाए जाने पर 1 साल का बैन लगा दिया था. इन दोनों खिलाड़ियों का बैन 28 मार्च को खत्म हो रहा है.
उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल आईपीएल 12 में वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि स्मिथ इस साल भी आईपीएल का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं, इस पर अभी तक सवालिया निशान लगा हुआ है.
ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि वह दोनों खिलाड़ियों पर नज़र रखे हुए हैं. लैंगर ने कहा, 'वो दोनों सिर्फ अच्छे क्रिकेटर नहीं, बल्कि महान खिलाड़ी हैं. ठीक होते हुए दोनों खिलाड़ियों के चयन के बारे में बात की जाएगी.'