Abu Dhabi T10 League: क्या फिक्स थी अबू धाबी टी10 लीग? जांच में जुटी ICC, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
Abu Dhabi T10 League 2022: अबू धाबी टी10 लीग पर फिक्स होने के आरोप लगाए गए हैं. आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट छह गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है.
Abu Dhabi T10 League Fixed?: अबू धाबी टी10 लीग को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस लीग पर फिक्स होने का आरोप लगाया जा रहा है. रिपोर्ट से पता चला है कि आईसीसी अबू धाबी टी10 लीग पर लगे छह भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है. लीग में आईपीएल से जुड़े नामी क्रिकेटर कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल भी खेलते हैं.
टी10 लीग के मैचों का प्रसारण भारत में सोनी नेटवर्क पर किया गया था. यूके के अखबार डेली मेल के मुताबिक, आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट लीग पर लगे छह गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है.
रिपोर्ट में क्या कहा गया?
यूके के अखबार डेली मेल ने खुलासा किया है कि आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को दो सप्ताह तक चले टूर्नामेंट में एक दर्जन से ज्यादा भ्रष्ट गतिविधि के संबंध में आरोप मिले. ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी लीग में सट्टेबाजी की जांच कर रही है. टूर्नामेंट में एक्सचेंजेज का उपयोग करके 15 मिलियन पाउंड का दांव लगाया गया था. लीग की सभी टीमों को सट्टेबाजी कंपनियों द्वारा स्पॉन्सर किया गया. आईसीसी को टीमों के आसपास संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट भी मिली. टी10 लीग में शामिल फ्रेंचाइजी के मालिक परिस्थितियों पर विचार किए बिना गेंदबाज और बल्लेबाजों का क्रम तय कर रहे थे.
ICC क्यों कर रही लीग की जांच?
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी लीग की जांच कर रही है क्योंकि मैचों के दौरान सट्टेबाजी की गतिविधि की सूचना मिली थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लीग के दौरान कुछ ही दर्शक मैदान पर आए, लेकिन मैचों पर बड़े दांव लगाए गए थे. आईसीसी को टीमों और उसके मालिकों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट भी मिली है. इस दौरान कुछ बड़े खिलाड़ियों को मैच में ड्रॉप किया गया था.
यह भी पढ़ें:
PAK vs NZ: सरफराज अहमद ने वापसी के बाद बल्लेबाजी में छुआ आसमान, विकेटकीपिंग में की दर्जनभर गलतियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

