नई दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषी पाए गए चेन्नई सुपर किंग्स दो साल बाद आईपीएल के सीजन 11 में वापसी कर रही है. वापसी के साथ ही सीएसके ने सबसे पहले अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया. धोनी के साथ-साथ सीएसके ने सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को भी टीम में बरकरार रखा है.


सीएसके में रिटेन होने के बाद धोनी का कहना है कि मैंने सीएसके के अलावा दूसरे किसी फ्रेंचाइची से खेलने के बार में सोचा भी नहीं. चेन्नई मेरा दूसरा घर है. यहां के फैंस ने मुझे किसी अपने की तरह गोद लिया है.’’


स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में 2013 में सीएसके पर दो साल का बैन लगा था जिसके बाद टीम इस सीजन में फिर से वापसी कर रही है.


धोनी ने कहा, ‘‘आईपीएल की कई टीमों ने मुझ से संपर्क किया लेकिन मैं सीएसके के अलावा किसी और टीम के बारे में सोच भी नहीं सकता. हम जैसी स्थिति में थे, टीम प्रबंध का रवैया और फैंस के साथ के कारण यह हमारे लिए ये खास जगह है. इसलिये किसी दूसरे फ्रेंचाइजी के बारे में सोचने का सवाल ही नहीं था.’’