भारत और बांग्लादेश के बीच हुए तीसरे और आखिरी टी20 में भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर मैच तो जीता ही साथ में सीरीज भी अपने नाम कर ली. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का टारगेट रखा था. इस दौरान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अपनी बेहतरीन पारियों से सबको चौंका दिया.


अय्यर ने जहां 62 रनों की पारी खेली तो वहीं केएल राहुल ने 52 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पूरी टीम को 144 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में ही आउट हो गई.

इस दौरान अय्यर ने 15वें ओवर में अफिफ हुसैन की गेंदों पर लगातार 3 छ्क्के जड़े. हुसैन इस मैच में अपना पहला ओवर करवा रहे थे. मैदान में मौजूद कई फैंस ये सोच रहे थे कि अय्यर आज 6 गेंदों में 6 छक्के मारकर इतिहास रच देंगे. अय्यर ने इस दौरान 27 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर दिया.

अय्यर ने इसके बाद कहा कि जब उन्होंने तीन छक्के मारे तो वो छह छक्के भी मारना चाहते थे. और अगर ऐसी गेंदें आती है तो कोई भी बल्लेबाज यही करेगा. बता दें कि अय्यर के प्रदर्शन के बाद अब कई फैंस उन्हें टीम इंडिया के चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में देखने लगे हैं.