करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल को महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद टीम से सस्पेंड कर दिया गया है. इस वजह से ऑस्ट्रेलिया में जारी वनडे सीरीज में भी दोनों नहीं खेल पाए.
इस दोनों खिलाड़ी जगह टीम में ऑलराउंडर विजय शंकर और अंडर-19 वर्ल्डकप विजेता टीम के सदस्य रहे शुभमन गिल को शामिल किया गया है. यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
इसके साथ ही इन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.
टीम में चयन के बाद शुभमन गिल ने कहा, 'यह मेरे लिए एक बड़ा मौका है. मुझे कुछ देर के लिए खुद पर यकीन नहीं हुआ था कि केएल राहुल की जगह मुझे टीम में शामिल किया गया. 10 से 15 सेकेंड के लिए मुझे कुछ समझ नहीं आया कि यह सच है भी या नहीं.'
शुभमन ने कहा, 'टीम में शामिल में किए जाने की खबर मुझे देर रात मिली. इसके बाद मैंने ने अपने पिता को यह बात बताई. मेरे लिए यह लम्हा बेहद खास था.'
न्यूजीलैंड की तेज पिचों को लेकर शुभमन ने कहा, 'मैं अंडर-19 वर्ल्डकप में वहां खेल चुका हूं. मुझे वहां के कंडिशन के बारे में पता है ऐसे में मुझे उम्मीद है कि अगर मुझे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो मैं बेहतर प्रदर्शन करुंगा.'