स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों को नकारते हुए श्रीसंत बोले, 'सेलीब्रिटी लीग मैच के दौरान मुझे मैदान से बाहर तक निकल दिया गया था'
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने खुद पर लगे स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों को सिरे से नकार दिया है.
खुद पर लगे स्पॉट फिक्सिंग के सभी आरोपों को नकारते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट एस श्रीसंत ने कहा कि जब वो जेल में थे तो उनकी मां डिप्रेशन में चली गईं थी. साल 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की वजह से हर तरह के क्रिकेट से आजीवन बैन झेल रहा टीम इंडिया का ये पूर्व गेंदबाज़ इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस में शामिल है.
श्रीसंत ने बीती रात प्रसारित हुए शो में कहा, 'मैंने कुछ नहीं किया, कोई सबूत भी नहीं है, कुछ भी नहीं था फिर भी उन्होंने मुझे जेल भेजा. जेल जाने वाला मैं पहला क्रिकेटर बना.'
उन्होंने इस शो में शामिल अपने साथी कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करते हुए बताया कि ककिस तरह से उन्हें एक सेलीब्रिटी क्रिकेट मैच के दौरान भी स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने कहा, 'मुझे बाहर फेंकने जैसा महसूस हुआ जब मुझे आकर कहा गया कि मुझे मैदान से बाहर निकलना होगा.'
उन्होंने बताया कि वो इस घटना के बाद किस तरह से टूट गए थे, साथ ही उनके परिवार की स्थिती भी बेहद खराब थी. श्रीसंत ने कहा, 'मेरी माताजी डिप्रेशन में चली गईं, मैं रात-रातभर सो नहीं पाता था और हर चीज़ से डरता रहता था.'
श्रीसंत ने इसके साथ ही कहा, 'मैं अपने बच्चे को उसके एनुअल स्पोर्ट्स डे पर दौड़ते हुए देखने भी नहीं जा सका.'
श्रीसंत अब भारतीय क्रिकेट ही नहीं हर तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट से पूरी तरह से दूर हैं.
किस मामले में फंसे थे श्रीसंत:
आईपीएल 2013 का सीज़न एक ऐसा सीज़न था जिसमें स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे के बाद हड़कंप मच गया था. क्योंकि उस समय के टीम इंडिया के स्टार एस श्रीसंत का नाम भी इसमें शामिल था. श्रीसंत के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का भी नाम सामने आया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हुई.
इस पूरे मामले की छानबीन के बाद फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल 42 लोग को आरोपी माना था. दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्टशीट में केवल आईपीएल टीम मालिक और खिलाड़ियों के अलावा अंडरवर्ल्ड के डॉन भी शामिल थे.
श्रीसंत उस समय आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे. उनके साथ ही राजस्थान टीम के ही अंकित चव्हाण और अजीत चंदेला पर भी स्पॉट फिक्सिंग की वजह से बीसीसीआई की तरफ से आजीवन बैन लगाया गया था.
इन तीनों खिलाड़ियों में श्रीसंत एक बड़ा नाम थे जिन्होंने टीम इंडिया को विश्वकप दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने देश के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मुकाबले भी खेले. जबकि वो साल 2007 टी20 विश्वकप और 2011 विश्व विजेता टीम का भी हिस्सा थे.