Waseem Bashir Fast Bowling: भारतीय टीम में कुछ समय पहले शामिल हुए जम्मू- कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस समय भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. अब उमरान के बाद जम्मू-कश्मीर से एक और फास्ट बॉलर की खूब चर्चा हो रही है जो अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के होश उड़ा रहा है.


इस तेज गेंदबाज का नाम वसीम बशीर है. 24 वर्षीय वसीम बशीर घरेलू टूर्नामेंट में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों को हिलाकर रख देते हैं. वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं. हाल ही में बशीर की बॉलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस तेज गेंदबाज पर आईपीएल मिनी ऑक्शन बड़ी फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती हैं.


वसीम बशीर की रफ्तार से चौंके बल्लेबाज
सोशल मीडिया पर इस युवा फास्ट बॉलर का वीडियो मोहसिन कमाल ने शेयर किया है. मोहसिन ने इस वीडियो के साथ लिखा कि ‘कश्मीर से अगला 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करने वाला गेंदबाज. क्या जम्मू-कश्मीर में और उमरान मलिक हैं’.



बशीर इस समय जम्मू-कश्मीर की अंडर-25 टीम का हिस्सा है. वह लगातार 145-150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते है. बशीर के वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी गेंदें बिल्कुल तेज और तीखी है. उनकी बॉलिंग देखकर यहीं लग रहा है कि भारतीय टीम को जल्द ही एक और स्पीड का सौदागर बॉलर मिलने वाला है.


इरफान ने की बशीर की मदद
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने बसीम बशीर की तेज गेंदबाजी में काफी मदद की है. इऱफान ने इससे पहले उमरान मलिक पर भी काफी काम किया था और उनकी मदद फॉस्ट बॉलिंग में काफी की थी. अब बशीर के भी मेंटोर इरफान ही हैं और जिस पेस और स्विंग के साथ वह गेंदबाजी करते हैं उसे देखते हुए यह लग रहा है कि उनपर आईपीएल मिनी ऑक्शन में बड़ी टीमों की ओर से बोली लगाई जा सकती है.   


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: बारिश के बीच ‘फुटवॉली’ में एक दूसरे से भिड़ते नजर आए भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, देखें वीडियो


IND vs NZ: 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी इसी सीरीज के साथ शुरू हो चुकी है- हार्दिक पंड्या