MLC 2023, TSK vs WF Match Report: अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 के 5वें लीग मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स को 6 रनों से मात देते हुए अपनी जीत का खाता खोल लिया है. इस मुकाबले में भले ही टेक्सास सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ड्वेन ब्रावो की 76 रनों की विस्फोटक पारी ने जरूर सभी का दिल जीता. सुपर किंग्स की टीम इस मुकाबले में 164 रनों का पीछा करते हुए 50 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी.


ड्वेन ब्रावो जब 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो टेक्सास सुपर किंग्स पर एक बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा था, इसके बाद ब्रावो ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच में पूरी तरह से वापस ला दिया था. इस मुकाबले के आखिरी ओवर में सुपर किंग्स को 27 रनों की दरकार थी, लेकिन वह सिर्फ 20 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी. ब्रावो के आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के बावजूद सुपर किंग्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


ब्रावो के बल्ले से 39 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली. इसके अलावा टेक्सास के लिए मैच में दूसरा सर्वाधिक स्कोर मिचेल सेंटनर के बल्ले से आया जिन्होंने 22 रनों की पारी खेली. वाशिंगटन फ्रीडम टीम से गेंदबाजी में मार्को यान्सिन और अकील हुसेन ने 2-2 जबकि सौरभ नेत्रवाल्कर, डीन पीडएट और कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने 1-1 विकेट हासिल किया.


वाशिंगटन के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने खेली 80 रनों की पारी


इस मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम की पारी को लेकर बात की जाए टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की तरफ ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसके दम पर टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी. गेंदबाजी में टेक्सास के लिए गेराल्ड कोएट्जे ने 2 जबकि सेंटनर, मोहसिन और ब्रावो ने 1-1 विकेट हासिल किया. अब टेक्सास अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के खिलाफ खेलने उतरेगी.


 


यह भी पढ़ें...


RCB को अब तक क्यों नसीब नहीं हुआ आईपीएल खिताब? युजवेंद्र चहल ने दिया बेहद ही दिलचस्प जवाब