WF vs LAKR Playing XI & Live Streaming: शुक्रवार को मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 3 बजे से खेला जाएगा. वहीं, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम का मुकाबला चर्च स्ट्रीट पार्क, मॉरिसविले में खेला जाएगा. सुनीन नरेन की अगुवाई वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट की पहली जीत का इंतजार है. अब तक इस टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, लेकिन तीनों बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है.


प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां हैं?


वहीं, वाशिंगटन फ्रीडम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. अब तक वाशिंगटन फ्रीडम ने 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 जीत मिली है. जबकि 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, मेजर क्रिकेट लीग 2023 सीजन प्वॉइंट्स टेबल में फॉफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स पहले नंबर पर काबिज है. अब तक टेक्सास सुपर किंग्स ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है. जबकि 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.


वाशिंगटन फ्रीडम की संभावित प्लेइंग-


मैथ्यू शॉर्ट, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), मुख्तार अहमद, ग्लेन फिलिप्स, मोइजेस हेनरिक्स (कप्तान), ओबस पिएनार, मार्को जानसन, अकील होसेन, डेन पिड्ट, एनरिक नॉर्टजे, सौरभ नेत्रावलकर


लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-


मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद, रिले रोसौव, नितीश कुमार, जसकरन मल्होत्रा ​​(विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (कप्तान), कॉर्न ड्राई, एडम ज़म्पा, लॉकी फर्ग्यूसन, अली खान


कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?


लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 3 बजे शुरू होगा. वहीं, यह मुकाबला चर्च स्ट्रीट पार्क, मॉरिसविले में खेला जाएगा. भारतीय फैंस मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले स्पोर्ट्स-18 पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट की ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्पोर्ट्स-18 के पास है.


ये भी पढ़ें-


WTC 2023-25 Points Table: डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर किया उलटफेर, भारत की ऐसी है स्थिति


Asia Cup 2023: पाकिस्तान को एशिया कप में मात देने के लिए टीम इंडिया ने बनाया खास प्लान, हासिल करेंगे तीनों मैचों में जीत