MLC 2023: एलिमिनेटर में एमआई न्यूयॉर्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को हराया, डेवाल्ड ब्रेविस चमके
Dewald Brevis: वाशिंगटन फ्रीडम के सामने जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य था. लेकिन वाशिंगटन फ्रीडम की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 125 रन बनी सकी. इस तरह एमआई न्यूयॉर्क ने 16 रनों से मैच जीत लिया.
MINY vs WAF, Match Report: एमआई न्यूयॉर्क ने एलिमिनेटर में वाशिंगटन फ्रीडम को हरा दिया है. इस तरह वाशिंगटन फ्रीडम का सफर समाप्त हो गया है. वहीं, एमआई न्यूयॉर्क चैलेंजर राउंड में पहुंच गई है. एमआई न्यूयॉर्क का सामना चैलेंजर में टेक्सास सुपर किंग्स से होगा. दोनों टीमों के बीच चैलेंजर मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. बहरहाल, एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो एमआई न्यूयॉर्क ने 16 रनों से वाशिंगटन फ्रीडम को हरा दिया. हालांकि, इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क के नियमित कप्तान कॉयरन पोलार्ड नहीं खेल रहे थे. कॉयरन पोलार्ड की जगह निकोलस पूरन ने कप्तानी की.
एमआई न्यूयॉर्क की जीत में डेवाल्ड ब्रेविस चमके
पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए. इस तरह वाशिंगटन फ्रीडम के सामने जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य था. लेकिन वाशिंगटन फ्रीडम की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 125 रन बनी सकी. इस तरह एमआई न्यूयॉर्क ने 16 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. एमआई न्यूयॉर्क के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 41 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. वाशिंगटन फ्रीडम के लिए सौरभ नेत्रवाल्कर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
ट्रेंट बोल्ट के आगे वाशिंगटन फ्रीडम के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
एमआई न्यूयॉर्क के 141 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. वाशिंगटन फ्रीडम को पहला झटका 14 रनों के स्कोर पर लगा. इसके बाद वाशिंगटन फ्रीडम के बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे. इस टीम के लिए मार्को यॉन्सेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मार्को यॉन्सेन ने 18 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. एमआई न्यूयॉर्क के गेंदबाजों की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. जबकि नोतुश केंजिगे को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा डेविड वीजे ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
MLC 2023: क्वॉलीफायर में सीटल ऑर्कस के खिलाफ हारी सुपर किंग्स, क्विंटन डी कॉक ने खेली तूफानी पारी