नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ दुसरे वनडे मैच में डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन सुंदर एक गंभीर परेशानी से पीड़ित हैं. वॉशिंगटन सुंदर बचपन से सिर्फ एक कान से ही सुन पाते हैं. चार साल की उम्र में ही उनके घरवालों को इस परेशानी के बारे में पता चल गया था, लेकिन कई अस्पतालों में इलाज के बाद भी ये ठीक नहीं हो सका.


वॉशिंगटन सुंदर को चोटिल केदार जाधव के विकल्प के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है.


वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट की टीम की ओर से भी खेल चुके हैं. इसके अलावा वॉशिंगटन साल 2016 में रणजी में तमिलनाडु की टीम में भी शामिल किए गए थे. कान में इस परेशानी की वजह से सुंदर को कई बार मैदान में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है, लेकिन वे कभी भी इस कमजोरी को खुद पर हावी नहीं होने दिया.


इससे पहले सुंदर ने घरेलु क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हाल ही में उनके फिटनेस को लेकर दिक्कत आई थी जिसकी वजह से उन्हें यो-यो फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना पड़ा था.