Washington Sundar Optimistic About India Comeback In Boxing Day Test: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया दूसरा दिन खत्म होने के बाद अच्छी स्थिति में नहीं दिखी. दूसरा दिन खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए 164/5 रन बोर्ड पर लगाए. अभी टीम 310 रनों से पीछे है. इस बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने भरोसा जताते हुए कहा कि हम वापसी करेंगे. सुंदर ने ड्रेसिंग रूम के अंदर के माहौल के माहौल के बारे में बताया. 


सुंदर ने दूसरा दिन खत्म होने के बाद कहा, "क्या यह शानदार नहीं है कि टीम चाहती है कि मैं खेल के तीनों ही पहलुओं में शानदार प्रदर्शन करूं? यह मेरे लिए शानदार मौका है."


आगे टीम की वापसी पर बात करते हुए सुंदर ने कहा, "हम बड़ा स्कोर बनाने के लिए अच्छी पोजीशन में थे, लेकिन हम अभी भी वापसी करेंगे और कल सुबह लड़ाई जारी रखेंगे. ड्रेसिंग रूम में एनर्जी शानदार है, हम सभी पॉजिटिव हैं. खेल में अभी लंबा वक्त है- अभी तीन दिन हैं, बहुत सारे ओवर खेले जाने हैं. यह हमारे बारे में है कि हम वाकई में कड़ी मेहनत करने और टीम के लिए काम करने की कोशिश कर रहे हैं."


आगे पिच के बारे में बात करते हुए सुंदर ने कहा, "यह कल थोड़ा नरम था क्योंकि पूरे दिन सूरज नहीं निकला था. आज विकेट ज्यादा अच्छा खेल रहा था और हमने अच्छी बैटिंग की. मुझे लगता कि कल और परसों यह बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी पिच हो जाएगी. विकेट में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, इसलिए कुछ दिन रोमांचक रहेंगे."


दो दिन के बाद मुकाबला का हाल 


मेलबर्न टेस्ट के दो दिन पूरे हो जाने के बाद टीम इंडिया कमजोरी स्थिति में दिख रही है. पहली पारी में बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने 164/5 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बोर्ड पर लगाए थे. अभी टीम इंडिया 310 रन से पीछे हे.  


 


ये भी पढ़ें...


Champions Trophy 2025: अगर ऐसा हुआ तो लाहौर में होगा फाइनल, चैंपियंस ट्रॉफी का अजीब नियम!