ICC Player of the Month: सुंदर, शेफाली, मंधाना समेत इन खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए किया गया नॉमिनेट
Washington Sundar: इस रेस में इंग्लैंड के गस एटकिंसन और स्कॉटलैंड के चार्ली कैसेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, इन खिलाड़ियों की रेस में वाशिंगटन सुंदर को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
![ICC Player of the Month: सुंदर, शेफाली, मंधाना समेत इन खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए किया गया नॉमिनेट Washington Sundar Shafali Varma Smrit Mandhana emerge as contenders for ICC Player of the Month latest sports news ICC Player of the Month: सुंदर, शेफाली, मंधाना समेत इन खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए किया गया नॉमिनेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/ab50dfdc7aad1a9b8294554297a55ff61722867276683428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Contenders For ICC Player of the Month: पिछले दिनों भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार खेल का नजारा पेश किया था. वहीं, अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. बहरहाल, इस शानदार प्रदर्शन के लिए वाशिंगटन सुंदर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जुलाई के लिए नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा इस रेस में इंग्लैंड के गस एटकिंसन और स्कॉटलैंड के चार्ली कैसेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, इन खिलाड़ियों की रेस में वाशिंगटन सुंदर को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
वहीं, वीमेंस क्रिकेटरों की बात करें तो 3 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना रेस में शामिल हैं. इसके अलावा श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापथु दावेदार हैं. पिछले दिनों वीमेंस एशिया कप में चमारी अथापथु ने शानदार खेल की बदौलत श्रीलंका को चैंपियन बनाया. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाता है. हालांकि, मेंस क्रिकेटरों की रेस में वाशिंगटन सुंदर सबसे आगे चल रहे हैं. इस ऑलराउंडर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 मैचों में 6 विकेट झटके थे. इसके अलावा उस सीरीज में वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया था.
वहीं, इंग्लैंड के गस एटिंकसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में 10 विकेट झटके. यह गस एटिंकसन का डेब्यू टेस्ट था. पहली पारी में 45 रन देकर 7 विकेट जबकि दूसरी पारी में 61 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा पिछला महीना भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के लिए शानदार रहा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक बनाया. जबकि इस टेस्ट में स्मृति मंधाना ने 149 रनों की पारी खेली. साथ ही एशिया कप टूर्नामेंट में दोनों ओपनर्स ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL: क्या रोहित-कोहली की जरूरत थी? गौतम गंभीर की रणनीति पर आशीष नेहरा ने उठाए सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)