वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2017 में आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स से खेलते हुए अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था. इसके बाद निदहास ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ उनका प्रदर्शन आज तक कोई भुला नहीं पाया है.


इसके बाद वो तकरीबन डेढ़ साल के लिए बाहर थे. लेकिन अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया था जहां टीम इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. आखिरी मैच नागपुर में खेला गया था.

इस दौरान वाशिंगटन सुंदर रात के 12 बजे टीम इंडिया के साथ थे लेकिन अगली ही सुबह वो अपनी टीम तमिलनाडु के लिए सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी खेलने के लिए केरल पहुंच गए. उन्होंने इस दौरान यूपी के खिलाफ अपना मैच खेला. मैच में हालांकि सुंदर को कोई विकेट नहीं मिला तो वहीं यूपी की टीम ये मैच 5 विकेट से जीत गई. सुंदर के खेल के प्रति इस लगन को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग अब सुंदर की तारीफ कर रहे हैं.

सुंदर ने भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में ये माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 में अपनी जगह बना सकता है.