Wasim Akram: 16 बच्चे, वाह! वसीम अकरम ने सरेआम पाकिस्तानी क्रिकेटर को किया बेइज्जत
Kamran Ghulam: पाकिस्तान के लिए कामरान गुलाम ने अपना वनडे डेब्यू किया, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने लाइव कमेंट्री के दौरान कामरान गुलाम की फैमिली का मजाक उड़ाया.
Wasim Akram Comment On Kamran Ghulam: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मेलबर्न में खेला गया. पाकिस्तान के लिए कामरान गुलाम ने अपना वनडे डेब्यू किया, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने लाइव कमेंट्री के दौरान कामरान गुलाम की फैमिली का मजाक उड़ाया. एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के साथ वसीम अकरम कमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान वसीम अकरम ने ऑन एयर कहा कि कामरान गुलाम एक बड़ी फैमिली से आते हैं. वह 12 भाइयों में से 11वें नंबर के हैं. इसके अलावा उनकी चार बहनें भी हैं.
इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मजे लेत हुए कहा कि 16 बच्चे... वाउ! एज गैप कितना होगा यह जानना काफी मजेदार होगा. माइकल वॉन के इस कमेंट पर एडम गिलक्रिस्ट ने मजे लेते हुए कहा कि पाकिस्तान सिलेक्शन कमिटी... इन तीनों पूर्व क्रिकेटरों का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा एडम गिलक्रिस्ट, माइकल वॉन और वसीम अकरम आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इन तीनों दिग्गज क्रिकेटरों को ऐसे कमेंट्स से बाज आना चाहिए. अब ऐसा माना जा रहा है कि इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट वसीम अकरम से बात कर सकती है.
वहीं, मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 46.4 ओवर में 203 रनों का स्कोर बनाया. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 71 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. नसीम शाह ने 39 गेंदों पर अहम 40 रन बनाए. जबकि बाबर आजम ने 44 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. लिहाजा, पाकिस्तान बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 44 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, इस खास फेहरिस्त में बनाई जगह