Wasim Akram: 'हर तीन मिनट बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस न किया करो', वसीम अकरम ने पीसीबी को दे डाली तीन-चार बड़ी सलाह
Pakistan Cricket: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पीसीबी को फैसले लेने से पहले सोचने और फिर फैसले पर अटल रहने की सलाह दी है. उन्होंने बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने के लिए भी कहा है.
Wasim Akram Advice To PCB: वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल जारी है. टीम के कप्तान से लेकर चयन समिति और कोचिंग स्टाफ तक, बहुत कुछ बदल दिया गया है. इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में कभी हारिस रऊफ के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से मना करने का बवाल मचा है तो कभी सलमान बट को सेलेक्शन कमिटी का सलाहकार बनने के फौरन बाद उन्हें हटाने का फरमान जारी होने से किरकिरी हुई है. पिछले दो हफ्तों में ही पाकिस्तान क्रिकेट में काफी कुछ हुआ है. ऐसे में पूर्व पाक क्रिकेटर वसीम अकरम ने पीसीबी को कुछ अहम सलाह दे डाली है.
पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा है कि एक तो बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करना बंद कर देना चाहिए और किसी भी तरह के फैसले लेने के पहले विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक बार जब फैसला ले लिया गया है तो उस पर कायम भी रहा जाना चाहिए. यहां वसीम अकरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वालों के लिए एक मजेदार इशारा भी किया है.
वसीम अकरम 'एक्स' पर पोस्ट किए गए अपने एक वीडियो में कह रहे हैं, 'सनी मेलबर्न से सलाम वालेकुम, गुड मार्निंग. पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. सभी को शुभकामनाएं. नए लड़कों को खास करके. हफीज आया है क्रिकेट डायरेक्टर बनकर, वहाब आया है चीफ सेलेक्टर के तौर पर, कामरान अकमल. इन नए लड़कों को थोड़ा टाइम दें. ये प्रजेंट क्रिकेटर हैं. इनकी बारी है. इन्हें कम से कम एक साल तक बनाए रखें.'
अकरम आगे कहते हैं, 'एक और सलाह... हर तीन मिनट बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस न किया करो. फैसलों पर कायम रहो. जब फैसला लिया है तो पता होना चाहिए कि इसके परिणाम क्या हो सकते हैं. यह सब पहले सोचा लिया करो. इसके बाद जो फैसला लेना है या लिया है, उस पर कायम रहो. कुछ नहीं होता. बहादुर बनो. और कई दफा मेरा दिल करता है प्रेस कॉन्फ्रेंस देख के (सबको बाहर करने का इशारा).'
- Stick to your decisions and be brave... #Cricket #Pakistan pic.twitter.com/greyXxgtvq
— Wasim Akram (@wasimakramlive) December 4, 2023
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. उसे यहां 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले वह केनबरा में पीएम-11 के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेगी. यह सीरीज पाकिस्तान के नए मैनजमेंट से लेकर चयन समिति और कोचिंग स्टाफ के आगे के भविष्य के लिए बेहद अहम रहने वाली है.
यह भी पढ़ें...