IND vs ZIM: 'लगता है वह दूसरे प्लेनेट से आए हैं' सूर्यकुमार की धाकड़ बल्लेबाजी पर पाकिस्तानी लीजेंड का रिएक्शन
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 5 पारियों में 225 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 75 की बल्लेबाजी औसत 193.96 के दमदार स्ट्राइर रेट से रन बनाए हैं.
Wasim Akram on Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में रविवार को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर अपने 360 डिग्री वाले अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 25 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. ज्यादातर बाउंड्रीज उन्हीं अतरंगी शॉट्स से आईं, जिनके लिए उन्हें पहचाना जाता है. उनकी इस दमदार पारी पर पाकिस्तानी लीजेंड वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उन्हें दूसरे प्लेनेट से आया हुआ बल्लेबाज बताया है.
वसीम अकरम ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह दूसरे प्लेनेट से आए हैं. वह अन्य बल्लेबाजों से पूरी तरह अलग हैं. जितने भी रन उन्होंने बनाए हैं, न केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के सामने, वह देखना बेहद मजेदार रहा है.'
वसीम अकरम का यह रिएक्शन सूर्यकुमार के उस शॉट को देखने के बाद आया जो उन्होंने फाइन लेग पर खेला था. उन्होंने बहुत बाहर जाती हुई एक फुलटॉस गेंद पर जबरदस्त स्कूप शॉट जड़ा था. इस शॉट को देखने के बाद न केवल वसीम अकरम ने, बल्कि उनके साथ पैनल में शामिल वकार यूनिस ने भी दिलचस्प रिएक्शन दिया. वकार ने कहा कि आखिरी गेंदबाज जाए तो जाए कहां?
'इन्हें टी20 में कैसे रोकें?'
वकार ने कहा, 'इन्हें टी20 में आउट करने का सबसे सही तरीका क्या है? आप वनडे और टेस्ट में तो योजना बनाकर इन्हें आउट कर सकते हैं लेकिन टी20 में यह बेहद मुश्किल है. जब कोई इस कदर फॉर्म में हो तो उसके खिलाफ गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती है. मुझे लगता है पाकिस्तान ने पिछले मैच में उनके खिलाफ अच्छी योजना बनाई थी. पाक गेंदबाजों ने लगातार शॉर्ट गेंदें फेंकी थी. शायद यही उन्हें रोकने का तरीका हो.'
पिछली 5 पारियों में 3 ताबड़तोड़ अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में 5 पारियों में 225 रन जड़ चुके हैं. 75 की बल्लेबाजी औसत 193.96 के दमदार स्ट्राइर रेट से उन्होंने यह रन जड़े हैं. वह इन पांच पारियों में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. फिलहाल वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर चल रहे विराट कोहली से महज 21 रन पीछे हैं.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलाका ऑस्ट्रेलिया में हुए गिरफ्तार, रेप का है आरोप