Wasim Akram on Ramiz Raja: पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी बायोग्राफी 'सुल्तान ए मेमोयर' ने पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मचा दी है. इस बायग्राफी में पहले उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलिम मलिक पर नौकरों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया था. अब अकरम की इस किताब ने एक और खुलासा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा चीफ और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा पर आरोप लगाए हैं.
अकरम की बायोग्रफी में खुलासा करते हुए कहा कि रमीज राजा स्लिप में कैच छोड़ने के बावजूद उन्हें वहीं फील्डिंग पर रखा जाता था क्योंकि उनके पिता कमिश्नर थे.
रमीज राजा पर लगाए गंभीर आरोप
रमीज राजा पर आरोप लगाते हुए वसीम अकरम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच को याद करते हुए अपने बायोग्राफी में लिखा कि ‘दिन का पहला ओवर एक स्थानीय तेज गेंदबाज आसिफ फरीदी ने किया. मैने दूसरे दिन नई गेंद से गेंदबाजी की. मैं अपने स्पेल का चौथा ओवर कर रहा था. इस दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान जॉन राइट का कैच दूसरी स्लिप में रमीज राजा ने छोड़ दिया. रमीज रैंक के कारण से स्लिप में थे क्योंकि रमीज के कमिश्नर थे और उन्होंने एचिसन कॉलेज में भाग लिया था. सच कहूं तो रमीज ने जितने कैच पकड़े हैं उससे ज्यादा छोड़े हैं’.
सलिम मलिक पर भी लगाया था आरोप
रमीज राजा के पहले वसीम अकरम ने अपनी बायोग्राफी 'सुल्तान ए मेमोयर' में करियर के शुरुआती दौर में टीम के सीनियर खिलाड़ी सलीम मलिक के रवैये की आलोचना की है. साल 1984 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले अकरम ने कहा, टीम के वरिष्ठ साथी सलीम मलिक ने उनसे मालिश करवाने के अलावा कपड़े और जूते भी साफ करवाए थे. वह मेरे जूनियर होने का फायदा उठाते थे. वह नकारात्मक और स्वार्थी थे जो मेरे साथ नौकर की तरह व्यवहार करते थे. उनकी मांग की थी कि मैं मालिश करूं. उन्होंने मुझे अपने कपड़े और जूते साफ करने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें: