वनडे क्रिकेट से बेन स्टोक्स के संन्यास के बाद इस फॉर्मेट को लेकर नई बहस छिड़ गई है. पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर से वनडे मैचों को हटा दिया जाए. अकरम ने भी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के 50 ओवर के मैचों से संन्यास लेने के फैसले का समर्थन करने हुए कहा कि तीनों प्रारूपों में खेलना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं रहा है.
अकरम ने वॉनी और टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट पर कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि एकदिवसीय क्रिकेट को खत्म करने पर विचार किया जाए. भारत, पाकिस्तान विशेष रूप से, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट में स्टेडियम में लोगों की संख्या कम होने लगी है."
स्टोक्स के वनडे मैचों से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए अकरम ने टिप्पणी की और कहा, "उनका यह फैसला करना कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, काफी दुखद है लेकिन मैं उनसे सहमत हूं."
वनडे फॉर्मेट को लेकर जताई जा रही है चिंता
अकरम का मानना है कि वनडे क्रिकेट का बुरा हाल होने वाला है. उन्होंने आगे कहा, "टी20 काफी आसान है, क्योंकि चार घंटे में मैच खत्म हो जाता है. दुनिया भर की लीगों में बहुत अधिक पैसा लगाया जा रहा है. मुझे लगता है कि टी20 या टेस्ट क्रिकेट यह आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है. वहीं, वनडे क्रिकेट का हाल बुरा होना वाला है."
अकरम का अभी भी मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे प्रमुख प्रारूप है क्योंकि यह वह खेल है, जहां खेल के दिग्गज बनाए गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में मुंबई इंडियंस ने खरीदी टीम, सीएसके ने यहां लगाया दांव