पाकिस्तान के पूर्व लेजेंड गेंदबाज वसीम अकरम को उनकी गेंदबाजी के लिए हमेशा याद किया जाता है. आज भी उनके जैसी स्विंग गेंदबाजी कोई गेंदबाज नहीं कर पाता है. वनडे क्रिकेट में मुरलीधरन के बाद वसमी अकरम ही ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम कुल 502 विकेट हैं. अकरम का उनकी नई और पुरानी गेंद दोनों के लिए जाना जाता था.


अकरम ने वनडे और टेस्ट मैच तो खेले लेकिन वो कभी टी20 नहीं खेल पाए. हालांकि उन्होंने काउंटी क्रिकेट में 5 टी20 जरूर खेले थे. इएसपीएन को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर वो आज गेंदबाजी कर रहे होते तो वो विराट और धोनी को कैसे गेंदबाजी करते.

विराट कोहली को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें बाहर जाती हुई गेंदों से अक्सर परेशानी हुई है. अकरम ने कहा कि अगर गेंद रिवर्स होती तो मैं उन्हें अराउंड दी विकेट जाकर गेंदबाजी करता और उन्हें स्विंग फेंकता.

धोनी को फेंकता आउट स्विंगर्स

धोनी को लेकर अकरम ने कहा कि वो उन्हें आउट स्विंगर्स यॉर्कर गेंद फेंकते नहीं तो वो उन्हे हेलीकॉप्टर शॉट मार देते. उन्होंने कहा कि ऐसी गेंदों से उनके पास मौका जरूर है.