Wasim Akram On Rohit Sharma: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. भारतीय टीम 6 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं, अब पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. वसीम अकरम ने कहा कि रोहित शर्मा बोर्न लीडर हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को रोकना नामुमकिन है. भारतीय टीम को हराने के लिए बाकी टीमों को कुछ स्पेशल करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का अनुभव टीम इंडिया के काफी काम आ रहा है.
रोहित शर्मा पिच के मिजाज और हालात को आसानी से पढ़ने में माहिर- वसीम अकरम
वसीम अकरम ने कहा कि रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 5 बार टाइटल जीता है. वह बेहद ठंडे मिजाज के हैं और टीम को आगे से लीड करना जानते हैं. यह बड़े कप्तानों की निशानी है, रोहित शर्मा बतौर कप्तान काबिलेतारीफ हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह रोहित शर्मा गेंदबाजी में बदलाव करते हैं और विपक्षी बल्लेबाजों के लिए फील्डिंग लगाते हैं, यह वाकई शानदार है. इसके अलावा रोहित शर्मा पिच के मिजाज और हालात को आसानी से पढ़ने में माहिर हैं.
रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों का मनोबल गिरने नहीं देते हैं- वसीम अकरम
वसीम अकरम ने कहा कि रोहित शर्मा पिच के मिजाज और हालात फील्डरों को लगाते हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों से लगातार बात करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को हमेशा मोटिवेटेट रखते हैं. जितने मर्जी हालात चुनौतीपूर्ण हो, रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों का मनोबल गिरने नहीं देते हैं. वह खिलाड़ियों को लगातार निर्देश देते रहते हैं. इसके अलावा भारतीय कप्तान अपनी रणनीति के मुताबिक, खेल को आगे बढ़ाते हैं, जो उनकी कामयाबी का खास पहलू है.
ये भी पढ़ें-