मैनचेस्टर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को इंग्लैंड के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है. वसीम अकरम ने अपने साथ हुई बदसलूकी की जानकारी खुद ट्वीट कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर उनके साथ कर्मचारियों ने बदसलूकी की. इसके अलावा उन्हें दवाइयों को कूड़ेदान में फेंकने के लिए कहा गया.

अकरम ने ट्विटर पर लिखा, "मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर मैं बेहद आहत हुआ. मैं पूरी दुनिया में इंसुलिन लेकर यात्रा करता हूं लेकिन मेरे साथ कभी ऐसा दुर्व्यव्हार नहीं हुआ. मुझे बेइज्जत किया गया और लोगों के सामने इंसुलिन को कूड़ेदान में फेंकने को कहा गया."


अकरम यहीं नहीं रुके और उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, ''मैं ये नहीं चाहा कि मुझे दूसरों से ज्यादा तवज्जों मिले. लेकिन लोगों से बात करने का एक तरीका होना चाहिए. मैं समझता हूं कि लोगों की सुरक्षा के एवज में आप उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकते हैं.


53 वर्षीय अकरम हाल में इंग्लैंड में समाप्त हुए आईसीसी विश्व कप में कमेंटेटर थे. बता दें कि वसीम अकरम दुनिया के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं और मुरलीधरन के अलावा वह अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे और टेस्ट में 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं.