Wasim Akram Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी किताब के जरिए हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें एक समय कोकेन लेने की आदत पड़ गई थी. अब अकरम ने बताया है कि इस बुरी आदत से पीछा छुड़ाने के लिए वह रिहैब सेंटर में गए थे, लेकिन वहां उनके साथ ज्यादती हुई थी. अकरम के मुताबिक सेंटर में उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ ढाई महीने तक कैद रखा गया था.
अकरम ने बताया कि कोकेन की आदत के चलते उनका अपनी पत्नी के साथ रिश्ता काफी खराब हो गया था और उनकी पत्नी ने ही रिहैब सेंटर जाने की सलाह दी थी.
उन्होंने बताया, “मैंने वहां एक महीने के लिए जाने का फैसला किया था, लेकिन उन्होंने मेरी मर्जी के बिना ही मुझे ढाई महीने तक वहां रखा था. यह विश्व में अवैध माना जाता है, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा कुछ नहीं है. मेरा इससे कोई फायदा नहीं हुआ. मूवी में आप देखते हैं कि रिहैब सेंटर में एक बड़ा सा बगीचा होता है और लोग आपको समझाते हैं, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा कुछ नहीं था. मैं जहां था वहां केवल आठ कमरे थे और यह मेरे लिए काफी कठिन समय था.”
कैसे शुरू हुई थी अकरम की कोकेन लेने की लत?
अकरम ने अपनी किताब में बताया है कि इंग्लैंड में एक पार्टी के दौरान किसी ने पहली बार उन्हें कोकेन लेने का ऑफर दिया था. इसके बाद से उन्हें लगातार इसकी लत होती चली गई और एक समय ऐसा आया जब इसके बिना उनका काम नहीं चलता था. धीर-धीरे उनकी लत बढ़ती गई और वह परेशानियों में पड़ते चले गए थे.
यह भी पढ़ें :