Watch: 'उम्मीद है टीम इंडिया...', भारत के पाकिस्तान जाने पर सवालिया निशान; अब वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान
ICC Champions Trophy 2025 Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने आग्रह किया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जरूर आए.
![Watch: 'उम्मीद है टीम इंडिया...', भारत के पाकिस्तान जाने पर सवालिया निशान; अब वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान wasim akram invites team india to play champions trophy 2025 in pakistan says all teams will have grand welcome Watch: 'उम्मीद है टीम इंडिया...', भारत के पाकिस्तान जाने पर सवालिया निशान; अब वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/d629e9ba3386fd807f229648367261e91720711364939975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Champions Trophy 2025 Pakistan: पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला है, लेकिन भारत ने अभी तक पाकिस्तान जाने पर चुप्पी साधी हुई है. बता दें कि 2023 एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन टीम इंडिया के मैच श्रीलंका में करवाए गए थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया सरहद पार जाएगी या नहीं, इस पर अब भी संशय बना हुआ है. मगर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उम्मीद जताई है कि भारत जरूर टूर्नामेंट में भाग लेने पाकिस्तान आएगा.
वसीम अकरम ने भारत के पाकिस्तान आने की उम्मीद जताते हुए कहा, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आए. हमारा पूरा देश अन्य सभी टीमों की मेजबानी के लिए उत्साहित है और उनका ग्रैंड वेलकम किया जाएगा." अकरम ने यह भी बताया कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मैदानों की बेहतरी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वहीं कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में स्टेडियम में काम भी शुरू करवा दिया गया है. उन्हें उम्मीद है कि ये एक बढ़िया टूर्नामेंट रहने वाला है.
𝐈𝐀𝐍𝐒 𝐄𝐱𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞
— IANS (@ians_india) July 11, 2024
Watch: Former seamer Wasim Akram ‘hopes’ Indian team will travel to Pakistan for 2025 Champions Trophy pic.twitter.com/5B09C7JCUQ
पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की जरूरत
बाकी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तुलना में वसीम अकरम भारत में खासे लोकप्रिय हैं और अक्सर मैचों में कमेंट्री करने भारत आते रहते हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आगे कहा कि पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की बहुत जरूरत है क्योंकि इसके आधार पर यहां क्रिकेट को बेहतर बनाने की नींव रखी जा सकेगी.
कितने देशों के बीच होगी चैंपियंस ट्रॉफी?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीम भाग लेंगी. पाकिस्तान मेजबान होने के चलते सीधा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गया था. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान देश को छोड़कर बाकी टॉप-7 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गई थीं. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
BCCI ने श्रीलंका दौरे का किया एलान, 26 जुलाई को पहला मैच; जानें टी20 और वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)