Wasim Akram On PCB: पिछले दिनों रमीज राजा की जगह नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन बने. नजम सेठी के चैयरमैन बनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में कई बदलाव देखने को मिले. पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी सिलेक्शन कमिटि के हेड बने. इसके अलावा मिकी ऑर्थर की खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी. दरअसल, पिछले दिनों मिकी ऑर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बनने से इंकार कर दिया था. अब इस पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तानी में खराब हालात के कारण किसी विदेशी खिलाड़ी या कोच को आने में डर लगता है.


मिकी ऑर्थर पर वसीम अकरम ने क्या कहा?


वसीम अकरम ने कहा कि अगर आप मेरे से पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि कोई विदेशी कोच पाकिस्तान नहीं आना चाहता है. उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट और लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव के कारण डर का माहौल बना रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप किसी विदेशी कोच की सहायता नहीं ले सकते हैं तो पाकिस्तानी कोच पर विचार किया जा सकता है. बहरहाल, मिकी ऑर्थर के पाकिस्तान टीम के हेड कोच का पद ठुकराने के बाद वसीम अकरम का बयान काफी अहम माना जा रहा है. इसके अलावा क्रिकेट फैंस लगातार वसीम अकरम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


नजम सेठी के हाथों में हैं पीसीबी की कमान


गौरतलब है कि रमीज़ राजा को 2021 में पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह ज़िम्मेदारी सौंपी थी. अध्यक्ष बनने के बाद रमीज़ राजा खूब सुर्खियों में बने रहे थे. इसके बाद उनके उपर खिलाड़ियों के पसंद और न पसंद के भी कई आरोप लगे थे, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान नजम सेठी के हाथ में चली गई है. बहरहाल, नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन हैं. जबकि शाहीद अफरीदी चीफ सिलेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ 1st ODI Score Live: सिराज ने फिर किया कमाल, न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा


Shubman Gill Double Century: शुभमन गिल के दोहरे शतक पर दिग्गज यूं दे रहे अपना रिएक्शन, देखें किसने क्या कहा