Wasim Akram on India's Fast Bowling: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टीम इंडिया (Team India) को तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में समय रहते सुधार करने का इशारा किया है. उन्होंने टीम इंडिया के लीड फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार का उदाहरण देते हुए कहा है कि वह स्विंग गेंदबाजी तो अच्छी करते हैं लेकिन उनके पास गति नहीं होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष करते नजर आ सकते हैं. अकरम ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में स्पीड बहुत ज्यादा मायने रखती है.


वसीम अकरम ने कहा है, 'भारत के पास भुवनेश्वर कुमार हैं. वह नई गेंद के साथ अच्छी बॉलिंग करते हैं. लेकिन उनके पास जो स्पीड है, उसके साथ अगर ऑस्ट्रेलिया में गेंद स्विंग नहीं हुई तो वह संघर्ष करते नजर आएंगे. इसमें कोई शक नहीं कि वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं. दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं, फिर उनके पास यॉर्कर भी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में आपको स्पीड की जरूरत होती है.'


टीम इंडिया को पिछले कुछ टी20 मैचों में भी तेज गेंदबाजों से निराशा हाथ लगी है. भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप ने अहम मौकों पर बहुत रन लुटाए हैं. यह तीनों गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी शामिल हैं. हालांकि यह तीनों गेंदबाज 150 किमी/घंटे की स्पीड से गेंद फेंकने में सक्षम नहीं हैं. इन तीनों के अलावा मोहम्मद शमी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं. वह चोटिल खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं. इन चार तेज गेंदबाजों के साथ-साथ हार्दिक पांड्या पांचवें तेज गेंदबाजी की भूमिका में होंगे.
 
'ऑस्ट्रेलिया बेहतर खेलेगा, पाकिस्तान के पास भी मौका'
वसीम अकरम ने कहा है कि वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है और ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा तेज गेंदेबाजी आक्रमण हैं, ऐसे में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पाकिस्तान टीम के लिए उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान का मध्यक्रम संघर्ष कर रहा है. पाकिस्तान के पास गेंदबाजी अटैक बहुत अच्छा है और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी भी है. अगर यह टीम बीच के ओवरों को अच्छा खेल जाती है तो उसके पास अच्छा मौका होगा.'


यह भी पढ़ें...


Watch: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हो गई अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन की भिड़ंत, क्रुणाल पांड्या ने किया बीच-बचाव


Watch: दलेर मेंहदी के गीत पर झूमे भारतीय खिलाड़ी, ऐसे मनाया दक्षिण अफ्रीका को हराने का जश्न