Mohammad Amir vs Babar Azam: PSL में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. बाबर आजम के साथ नोक-झोंक के चलते उन पर काफी बातें हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने बाबर आजम को शून्य पर पवेलियन भेजा था. इससे पहले हुए मैच में भी उनके और बाबर के बीच तकरार देखने को मिली थी. टूर्नामेंट शुरू होने के पहले भी आमिर ने एक बड़ा बयान दे डाला था. उन्होंने कहा था कि दाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों के सामने गेंद फेंकने जैसा लगता है. मोहम्मद आमिर की इन सब हरकतों को लेकर वह आलोचनाएं भी झेल रहे हैं लेकिन पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम इन सब को खेल का हिस्सा मानते हैं.


वसीम अकरम ने कहा है, 'मैं आमिर के पक्ष में हूं. मैदान पर आपको थोड़ी प्रतिद्वंद्विता दिखनी चाहिए. एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने जो कुछ भी कहा और जो कुछ भी कर रहे हैं यह सब खेल का हिस्सा होता है. किसी भी मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाज से हाथ मिलाना, गले लगना ठीक है लेकिन यह मैच के पहले और बाद की बात होती है. लेकिन मैच के दौरान आपको प्रोफेशनल होना चाहिए और मैदान के बाहर कहे गए इस तरह के शब्द और मैदान में ये तकरार मैच में थोड़ा मसाला डालती है. हमें इसकी आलोचना करने की बजाय इसका मज़ा लेना चाहिए.'


बाबर की ओर गुस्से में फेंका था तेज थ्रो
PSL 2023 के शुरुआती मुकाबलों के दौरान ही बाबर आजम और मोहम्मद आमिर के बीच मैदान में तकरार देखने को मिली थी. बाबर आजम पेशावर जालमी की ओर से बल्लेबाजी छोर पर थे और मोहम्मद आमिर कराची किंग्स की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान आमिर ने एक बार तो बाबर को पिच पर ही कुछ इशारा किया और दूसरी बार गुस्से में उनकी ओर तेज थ्रो कर दिया. इसे लेकर पाक मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस भी हुई थी. इसके बाद दूसरे मैच में जब आमिर ने आजम को शून्य पर पवेलियन भेजा तब भी उनका एक्शन सुर्खियां बटोरने वाला रहा था.


यह भी पढ़ें...


Umesh Yadav: 'कोयले की खदान में काम करने वाले का बेटा...', दिनेश कार्तिक ने सुनाई उमेश यादव के संघर्ष की कहानी