T20 World Cup: 'कोहली-रोहित को 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए', पूर्व दिग्गजों ने एक सुर में उठाई आवाज
Virat Kohli: वसीम अकरम और गौतम गंभीर का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ियों की अहमियत क्यों बहुत ज्यादा है.
Rohit Sharma & Virat Kohli: तकरीबन 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले खेले जाएंगे. लेकिन क्या इस टूर्नामेंट का हिस्सा रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे? क्या दोनों दिग्गजों को टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है वसीम अकरम और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों ने. दरअसल, वसीम अकरम और गौतम गंभीर का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलना चाहिए.
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहम क्यों हैं?
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने कहा कि अगले 6 महीनों में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. अगर मैं होता तो रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को चुनता. फिलहाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए प्रमुख खिलाड़ी हैं. आपको टी20 मैचों में अनुभव चाहिए होता है. सारे यंग बच्चे नहीं रख सकते आप. वहीं, इसके पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर अपनी बात रखी.
'रोहित शर्मा को महज बल्लेबाज नहीं चुना जाना चाहिए, बल्कि...'
गौतम गंभीर ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना जाना चाहिए. साथ ही मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करें. हां, ये सही है कि हार्दिक पांड्या टी20 टीम की अगुवाई कर रहे हैं, लेकिन फिर मैं चाहूंगा कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालें. गौतम गंभीर कहते हैं कि रोहित शर्मा को महज बल्लेबाज नहीं चुना जाना चाहिए. रोहित शर्मा शानदार कप्तान है, यह हमने वनडे वर्ल्ड कप में भी देखा. अगर आप रोहित शर्मा का चुनाव करते हैं तो कप्तान भी उसी को बनाया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली को भी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-