Wasim Akram On Shaheen Afridi: रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में मोहम्मद वसीम ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर क्वेटा ग्लेडियेटर्स को रोमांचक जीत दिलाई. वहीं, इस जीत के बाद क्वेटा ग्लेडियेटर्स प्लेऑफ में पहुंच गई है. हालांकि, क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने 34 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके.


वसीम अकरम ने शाहीन अफरीदी को लगाई लताड़!


शाहीन अफरीदी की गेंदों पर क्वेटा ग्लेडियेटर्स के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. शाहीन अफरीदी के 4 ओवर में क्वेटा ग्लेडियेटर्स के बल्लेबाजों ने 41 रन बना डाले. वहीं, इस सीजन शाहीन अफरीदी ने 9 मैचों में 8.61 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. दरअसल, शाहीन अफरीदी ने पचास रनों का आंकड़ा छूने के बाद जिस तरह जश्न मनाया, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम को पसंद नहीं आई. इसके बाद वसीम अकरम ने शाहीन अफरीदी को जमकर लताड़ लगाई. वसीम अकरम ने कहा कि शाहीन अफरीदी काफी महंगे गेंदबाज रहे हैं. वह पाकिस्तानी टीम के भी कप्तान हैं. वह पिछले तकरीबन 5 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन इस गेंदबाज के खिलाफ नई गेंदों पर भी विपक्षी बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं.






'अब बल्लेबाज यह समझ चुका है कि शाहीन अफरीदी...'


वसीम अकरम ने कहा कि अब बल्लेबाज यह समझ चुका है कि शाहीन अफरीदी की पहली 2 गेंदें यॉर्कर होगी. वह डेथ ओवर में या तो स्लो गेंद करेगा या फिर विकेट के आसपास कटर... अब बल्लेबाज इसके लिए तैयार रहता है. लिहाजा, वह आसानी से शाहीन अफरीदी की गेंदों पर बनाता है. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि 16 से 20 ओवर में शाहीन अफरीदी की इकॉनमी 11 की रही है. उसके 13 ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों ने 148 रन बनाए हैं. बतौर गेंदबाज उन्हें अपनी खामियों पर काम करना चाहिए. साथ ही वसीम अकरम का मानना है कि शाहीन अफरीदी को बतौर गेंदबाज अपना काम बेहतर तरीके से करना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


John Cena नंगे होकर ऑस्कर अवॉर्ड मंच पर पहुंचे, WWE स्टार का विवादों से रहा है पुराना नाता


Lok Sabha Elections 2024: 1 लोकसभा तो दूसरा राज्यसभा में MP, तीसरे को TMC से टिकट, जानें 2011 वर्ल्ड कप टीम के कितने प्लेयर्स पॉलिटिक्स में