Wasim Akram on Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के सेमीफाइनल में बुरी तरह हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली भारतीय टीम (Team India) जमकर आलोचना का शिकार हो रही है. पूर्व क्रिकेटर्स इस टीम में कई खामियां उजागर कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में हिस्सा नहीं लेने को भी इस असफलता का एक बड़ा कारण माना जा रहा है. हालांकि पूर्व पाक क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि अगर भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी फ्रेंचाइजी लीग खेलने की छूट मिल भी जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
ए-स्पोर्ट्स पर जब वसीम अकरम से पूछा गया कि क्या विदेशी लीग नहीं खेलना टीम इंडिया की असफलता का एक बड़ा कारण है तो पूर्व क्रिकेटर ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जब भारतीय खिलाड़ियों को IPL खेलने से कोई फायदा नहीं मिला तो विदेशी फ्रेंचाइजी लीग खेलकर भी क्या फर्क पड़ेगा?
वसीम अकरम ने कहा, 'सबको यह लगता था कि IPL से इंडिया को बड़ा फर्क पड़ेगा. 2008 में IPL शुरू हुआ. भारत ने इससे पहले 2007 में वर्ल्ड कप जीता था. जबसे IPL शुरू हुआ है तब से अब तक भारत ने कभी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता. तो सवाल यह उठता है कि क्या फर्क पड़ेगा. अगर उन्हें कोई अन्य लीग खेलने की छूट मिल भी जाए तो क्या इन लोगों की अप्रोच में कोई फर्क पड़ेगा?'
BCCI नहीं देता विदेशी फ्रेंचाइजी लीग खेलने की छूट
BCCI भारतीय खिलाड़ियों को IPL के अलावा अन्य फ्रेंचाइजी लीग खेलने की परमिशन नहीं देता है. जबकि बाकी देशों के क्रिकेटर दुनियाभर की लीग खेलने के लिए स्वतंत्र होते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हराने वाली इंग्लैंड के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेलते हैं, जबकि भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को यहां खेलने का कम अनुभव है. इसलिए यह कहा जा रहा है कि विदेशी लीग में नहीं खेलने के कारण भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट्स में असफल हो रही है.
यह भी पढ़ें...