(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2022: 'अगर मैं होता तो उमरान मलिक को हमेशा टीम में रखता' भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड पर वसीम अकरम का बयान
India's T20 World Cup Squad: पाकिस्तान के लीजेंड गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में उमरान मलिक को शामिल किया जाना चाहिए था.
Wasim Akram on Umran Malik: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर रखे जाने पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा है कि अगर वह टीम इंडिया का थिंक टैंक होते तो उमरान मलिक को हमेशा स्क्वाड में रखते. उन्होंने यह भी कहा है कि उमरान मलिक को जितना वक्त मिलता, वह उतना बेहतर होते.
वसीम अकरम कहते हैं, 'आपने उसे देखा है? उमरान मलिक... वह तेज हैं. भारतीय टीम उन्हें आयरलैंड दौरे पर ले गई और वहां उन्होंने खूब रन दिए. टी20 में ऐसा होता है लेकिन आपको उसके साथ चिपक कर रहना चाहिए था. अगर मैं थिंक टैंक में होता तो मैं उन्हें हमेशा स्क्वाड में रखता. वह जितना खेलते, उतना बेहतर होते. टी20 क्रिकेट में अनुभव मायने रखता है.'
जसप्रीत बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हो जाने के बाद पिछले कुछ दिनों से उमरान मलिक को लेकर बहुत चर्चा हो रही है. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों के लिए उमरान मलिक को टीम इंडिया में होने की जरूरत बताया है. ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड ब्रेट ली भी उमराम मलिक के लिए कह चुके हैं कि इंडिया के पास सर्वश्रेष्ठ कार है लेकिन इस कार को गैरेज में छोड़ दिया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के फास्ट बॉलर्स
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी स्क्वाड में तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप को जगह दी है. यह तीनों गेंदबाज 150 किमी/घंटे की स्पीड से गेंद फेंकने में सक्षम नहीं हैं. इन तीनों के अलावा मोहम्मद शमी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं. वह चोटिल खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं. इन चार तेज गेंदबाजों के साथ-साथ हार्दिक पांड्या पांचवें तेज गेंदबाजी की भूमिका में होंगे. वैसे, उमरान मलिक बतौर नेट बॉलर टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: दलेर मेंहदी के गीत पर झूमे भारतीय खिलाड़ी, ऐसे मनाया दक्षिण अफ्रीका को हराने का जश्न