Wasim Akram Reverse Swing: क्रिकेट की दुनिया में कई महान प्लेयर्स ने अलग-अलग देशों में जाकर अपनी धाक जमाई है. इन्हीं में से एक नाम पाकिस्तान के वसीम अकरम (Wasim Akram) का भी है, जो अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. अकरम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 900 से अधिक विकेट लिए हैं. अकरम बहुत लंबे समय से उस मुद्दे को उठाते रहे हैं जब 1992 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम पर रिवर्स स्विंग के कारण बेईमानी के आरोप लगाए थे. अकरम और वकार युनूस ने रिवर्स स्विंग के दम पर इंग्लैंड की बैटिंग की धज्जियां उधेड़ दी थीं. कुछ समय पहले भी उन्होंने इसी विषय को लेकर इंग्लिश टीम पर तंज़ कसा था.


वसीम अकरम ने कहा था कि, "इंग्लैंड टीम को हमसे माफी मांगनी चाहिए. 1992 में जब हमने इंग्लैंड के खिलाफ रिवर्स स्विंग करनी शुरू की तब उन्होंने पूरी दुनिया में इसको एक बड़ा मुद्दा बना दिया था और रिवर्स स्विंग पर बेईमानी का ठप्पा लगाने की कोशिश भी की गई. अब जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज भी रिवर्स स्विंग करने लगे हैं तो इसे बेहतरीन कला का नाम दे दिया गया है."


किसने बताया था रिवर्स स्विंग का राज


पाकिस्तानी दिग्गज ने सीक्रेट पर से पर्दा उठाते हुए बताया कि रिवर्स स्विंग का राज उन्हें मुदस्सर नज़र ने बताया था. मुदस्सर 1970 और 1980 के दशक में पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं, जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 177 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा रिवर्स स्विंग की इजात में मुश्ताक अहमद का भी बड़ा हाथ रहा, जो इस समय बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच हैं.


मुश्ताक अहमद के साथ धोखा!


वसीम अकरम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर एक बार फिर वार करते हुए कहा कि मुश्ताक अहमद करीब 5 साल इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच रहे. अकरम मज़ाकिया अंदाज में कहते हैं कि कोचिंग उन्होंने भी की है, लेकिन वो कभी किसी टीम को सबकुछ नहीं सिखाते क्योंकि इससे उनकी नौकरी खतरे में आ जाएगी. मगर मुश्ताक ने अपने 5 साल के कार्यकाल में इंग्लैंड के गेंदबाजों को सबकुछ सिखा दिया था, जिसके बाद उन्हें निकाल दिया गया.


यह भी पढ़ें:


IND VS ZIM: इन 3 IPL स्टार्स की चमकी किस्मत, ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में मिली जगह; अपडेट हुआ स्क्वॉड