Asia Cup 2022: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बेहद पसंद हैं. उन्होंने इसके पीछे वजह भी बताई है. अकरम ने हार्दिक की कई सारी खूबियां गिनाते हुए उन्हें अपना फेवरेट प्लेयर बताया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी होगी. ऐसे में पाकिस्तान को भी निडरता के साथ खेलना चाहिए.


क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत करते हुए वसीम ने हार्दिक के बारे में कहा, 'मुझे ये लड़का (हार्दिक पांड्या) बड़ा पसंद है. खासकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में. क्योंकि वह एक प्रोपर ऑलराउंडर है. ठीक उसी तरह जिस तरह पाकिस्तान के पास शादाब खान है. हार्दिक की बात करें तो उसके पास स्पीड है. वह एक तेजतर्रार फील्डर है. जब बात बल्लेबाजी की आती है तो वह निडर होकर बल्लेबाजी करता है.'


एशिया कप सुपर-4 में भारत-पाक के मैच पर वह कहते हैं, 'एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं चाहूंगा कि पाकिस्ता जीते. लेकिन इस वक्त भारतीय टीम एक मैच जीतकर आ रही है. हालिया सफलता के बाद वह आत्मविश्वास से लबरेज होगी. वैसे इस बार उनके पास रवींद्र जडेजा नहीं होंगे, जिन्होंने पिछली बार हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई थी. भारत ने तब जडेजा को बल्लेबाजी में प्रमोट किया था.'


हार्दिक के हरफनमौला प्रदर्शन ने भारत को दिलाई थी पाक पर जीत
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी में कहर बरपाया था और फिर बाद में बल्लेबाजी में कोहराम मचाया था. हार्दिक ने 25 रन पर तीन विकेट लेने के बाद 17 गेंद पर 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हार्दिक के इसी ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत भारत ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें...


US Open 2022: हो गया सेरेना का फेयरवेल मैच! मुकाबले के बाद कुछ यूं इमोशनल हो गईं टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी 


ZIM vs AUS 3rd ODI: जिम्बाब्वे की यादगार जीत, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की सरजमीं पर हराया