Wasim Akram On PCB: पिछले दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट धर्मशाला में खेला गया. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से सीरीज अपने नाम किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वसीम अकरम से पाकिस्तान में बने स्टेडियम को लेकर सवाल पूछा गया जिसमें भारत के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की तुलना की गई, जिसके बाद वह बुरी तरह भड़क गए. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर सुनाई.


'लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की छत की हालत बद से बदतर है...'


वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने स्टेडियमों को भी ठीक से संभाल नहीं पा रहा है और हम तुलना कर रहे हैं भारत से... दरअसल, उनसे पूछा गया कि भारत के धर्मशाला स्टेडियम और न्यूजीलैंड के क्वीन्सटाउन स्टेडियम जैसा नया स्टेडियम उत्तरी पाकिस्तान में क्यों नहीं बनाया जा रहा है. इसके जवाब में पूर्व पाक कप्तान ने कहा कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की छत की हालत बद से बदतर है, बेहद खराब है. इन स्टेडियम को हम नहीं संभाल पा रहे हैं नया बनाना तो दूर की कौड़ी है.


'हम महज नया स्टेडियम बनाने का सपने देख सकते हैं'


वसीम अकरम आगे कहते हैं कि हम महज नया स्टेडियम बनाने का सपने देख सकते हैं. हमारे पास नए स्टेडियम बनाने के लिए जगह है, लेकिन हम पहले से ही मौजूद स्टेडियम का ठीक से रख-रखाव नहीं कर पा रहे हैं... तो नया स्टेडियम कैसे बना लें? बहरहाल, सोशल मीडिया पर वसीम अकरम का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर पूर्व पाक कप्तान के बयान पर अपनी बात रख रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant ने अंग्रेजों के 'बैजबॉल' पर लिए मजे, तो अपनी हंसी रोक नहीं पाए माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट


IPL 2024: जब दिल्ली कैपिटल्स को लगातार 11 मैचों में मिली थी हार... IPL इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें?