(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wasim Akram: वसीम अकरम का दर्द- पाकिस्तान में बुलाते हैं मैच फिक्सर, जबकि भारत में...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा पीढ़ी मुझे मैच फिक्सर मानती है. दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अपनी ऑटोबॉयोग्राफी की लॉन्चिंग के मौके पर बात रख रहे थे.
Wasim Akram On Match Fixing: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं, लेकिन मैच फिक्सिंग पर एक बार फिर अकरम का दर्द छलका है. दरअसल, वसीम अकरम ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के लोग अब तक मैच फिक्सिंग की घटना से नहीं उबर पाए हैं. आज वसीम अकरम अपनी ऑटोबॉयोग्राफी 'सुल्तान वसीम अकरम' की लॉन्चिंग मौके पर अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने मैच फिक्सिंग के आरोपों पर भी अपनी बात रखी.
'पाकिस्तान की मौजूदा पीढ़ी मुझे फिक्सर मानती है'
दरअसल, वसीम अकरम ने इस मौके पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा पीढ़ी आज उन्हें मैच फिक्सर मानती है, लेकिन ऐसे लोगों को पता नहीं है कि वास्तव में हुआ क्या था. आज की युवा पीढ़ी सच्चाई से अनजान है. साथ ही उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया को भी जिम्मेदार माना. इस दौरान वसीम अकरम ने पाकिस्तानी फैंस की तुलना भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के फैंस के साथ की.
'वास्तविकता से वह कोसों दूर सोशल मीडिया जेनरेशन'
वसीम अकरम ने कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसे देशों में मेरा नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. इन देशों में मुझे इज्जत मिलती है, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है. पाकिस्तान की मौजूदा पीढ़ी और यह सोशल मीडिया जेनरेशन मुझे मैच फिक्सर समझती है, लेकिन हकीकत से वह कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि अब वह वक्त निकल चुका है जब लोगों के कुछ कहने से मुझे फर्क पड़ता हो, लोगों के कहने से अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. गौरतलब है कि 1990 के दशक में वसीम अकरम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे. इसके अलावा साल 1996 वर्ल्ड कप के दौरान भी मैच फिक्सिंग का भूत बाहर आया था.
ये भी पढ़ें-