(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wasim Akram On Match Fixing: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने मैच फिक्सिंग पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि इंग्लैंड में मुझे एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के तौर पर देखा जाता है, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है.
Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम अपने जमाने के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में एक रहे हैं. इस खिलाड़ी पाकिस्तानी के अलावा बाकी देशों में भी काफी सम्मान मिलता है. वहीं, आज के मौजूदा दौर में कई युवा तेज गेंदबाज वसीम अकरम को अपना आदर्श मानते हैं. साथ ही पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज के वीडियो देखकर सीखने की कोशिश करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस दिग्गज तेज गेंदबाज पर मैच फिक्सिंग का आरोप लग चुका है. अब वसीम अकरम ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
'पाकिस्तान में कई ऐसे लोग मुझे मैच फिक्सर के तौर पर देखते हैं'
वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान में कई ऐसे लोग हैं, जो उन्हें मैच फिक्सर के तौर पर देखते हैं, लेकिन मैं उन सारी बातों को भूलना चाहता हूं, ये सारी बातें सोचकर मानसिक तनाव नहीं बढ़ाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मेरा बड़ा बेटा 25 साल का है, जबकि छोटा बेटा 21 साल का है. वहीं, मेरी बेटी 18 साल की है, क्या उन सबके के लिए मेरी यह कहानी होगी... पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि मेरी वाइफ समेत मेरे बच्चे हमेशा जानना चाहते हैं कि वास्तव में क्या हुआ था, क्योंकि मेरी फैमली के लोग इस बारे में सुनते हैं, इसलिए वह मेरे से पूछते हैं.
'इंग्लैंड में मुझे एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के तौर पर देखा जाता है, लेकिन...'
गौरतसब है कि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम पाकिस्तान के अलावा काउंटी टीम लंकाशायर के लिए खेल चुके हैं. वीसम अकरम कहते हैं कि लोग मेरे बारे में बात करते हैं तो कहते हैं कि सबसे बेस्ट लेफ्ट ऑर्म पेसरों में एक हैं. इंग्लैंड में मुझे एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के तौर पर देखा जाता है, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है. वसीम अकरम ने आगे कहा कि पाकिस्तान में कई लोग ऐसे हैं जो मुझे मैच फिक्सर के तौर पर देखते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022: क्या फाइनल में अब भी भारत-पाक की हो सकती है भिड़ंत? जानिए क्या है समीकरण