दुनियाभर में अलग-अलग खेलों से जुड़े कई खिलाड़ी अपना करियर खत्म करने के बाद आत्मकथा लिखते रहे हैं, जिसमें वो अपने करियर, अपनी उपलब्धियां और अपने संघर्ष का जिक्र करते हैं. क्रिकेट से संन्यास ले चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर अपनी आत्मकथा लिख चुके हैं. इसके ट्रेंड के बावजूद क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में शुमार पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस ट्रेंड कि हिस्सा नहीं बनना चाहते.


पाकिस्तानी क्रिकेट वेबसाइट पाक पैशन डॉट कॉम ने बाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज हवाले से लिखा कि अकरम इसलिए अपनी आत्मकथा नहीं लिखना चाहते क्योंकि ऐसा करने से कुछ लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.


कुछ लोग बर्बाद हो जाएंगे


हमेशा से विवादों में रहने वाले पाकिस्तानी क्रिकेट में कोरोनावायरस के कारण खेल नहीं हो पाने के बावजूद भी इन दिनों लगातार बवाल चल रहा है. खुद वसीम अकरम भी विवादों के घेरे में हैं. ऐसे में अकरम के करीब 2 दशक के करियर में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट के साथ ही विश्व क्रिकेट को भी चौंकाया है.


वसीम अकरम ने इस बात को हाईलाईट करते हुए कहा, “कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं किताब क्यों नहीं लिखता? अगर मैं किताब लिखता हूं और क्योंकि मैं मैदान से बाहर पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े मुद्दों के बारे में जानता हूं, तो संभव है कि मैं बहुत से लोगों को निराश करूंगा और खुद के साथ ही कुछ लोगों को बर्बाद कर दूंगा.”


मेरा नाम लेकर दुकान चमकाते हैं लोग


वसीम अकरम पर पिछले कुछ दिनों में कई तरह के आरोप लगे हैं. उनके साथ खेल चुके आमिर सोहेल और अता उर रहमान जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने अकरम पर फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं.


वसीम अकरम ने विवादों पर बोलते हुए कहा, “मैं 17 साल पहले रिटायर हो चुका हूं और लोग अभी भी अपनी दुकान चमकाने के लिए मेरा नाम लेते हैं, लेकिन मैं इन सबको अनदेखा करता हूं. मेरे पास नकारात्मक लोगों के लिए वक्त नहीं है और न कभी होगा.”


एक वक्त वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 502 विकेट का रिकॉर्ड बनाने वाले वसीम अकरम 2003 वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो गए थे. अकरम ने करीब 19 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 900 से ज्यादा विकेट हासिल किए और पाकिस्तान समेत क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं.


ये भी पढ़ें


फिल्म इंडस्ट्री की पिच पर उतरने से पहले क्रिकेट में करियर बनाना चाहते थे ये एक्टर