Wasim Akram Praise Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब तक साल 2023 में सबसे ज्यादा बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले सुर्खियां बटोरी हैं. क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में गिल के बल्ले से शतकीय पारियां देखने को मिली. इसके अलावा गिल वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक भी लगाने में कामयाब हो सके. वहीं हाल में खत्म हुए आईपीएल के 16वें सीजन में गिल का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया. अब शुभमन गिल को लेकर पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने बड़ा बयान देते हुए उन्हें भविष्य का सुपरस्टार खिलाड़ी बता दिया है.


शुभमन गिल के बल्ले से आईपीएल के 16वें सीजन में 3 बेहतरीन शतकीय पारियां देखने को मिली. गिल ने सीजन में 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 59.33 के औसत से कुल 890 रन बनाए. आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले विराट कोहली के बाद अब शुभमन गिल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.


वसीम अकरम ने एक स्पोर्ट्स बेवसाइट से बात करते हुए गिल को लेकर कहा कि गेंदबाज को गिल के खिलाफ गेंदबाजी करने में वैसा ही महसूस होता होगा जो कभी सचिन के खिलाफ गेंदबाजी करने में होता था. जब मैं गिल जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करता हूं, यहां तक कि टी20 प्रारूप में भी, तो ऐसा लगता कि वनडे क्रिकेट के पहले 10 ओवरों में मैं सचिन को गेंदबाजी कर रहा. जहां केवल 2 ही फील्डर 30 गज के बाहर रहते थे.


गिल तीनों फॉर्मेट में चमकने वाले खिलाड़ी


अकरम ने अपने बयान में आगे कहा कि अगर मुझे सनथ जयसूर्या या रोमेश कालूवितर्णा जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने होती तो मुझे पता होता है कि मैं इन्हें आउट करने के लिए मेरे पास एक मौका है. लेकिन सचिन और गिल जैसे खिलाड़ी प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं. ऐसे में उन्हें आउट करना आसान नहीं. ऐसे खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में रन बनाते हैं. गिल वर्ल्ड क्रिकेट में भविष्य का सुपरस्टार खिलाड़ी है.


 


यह भी पढ़ें...


WTC FINAL: टीम इंडिया के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित होगा मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी