Wasim Akram on Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान की विदाई होने के बाद पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के लिए अकेले बाबर आजम पर ठीकरा फोड़ने को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि इस बुरे परफॉर्मेंस के लिए बाबर आजम को बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने पाक टीम की इस हालत पर पूरे पाकिस्तान क्रिकेट सिस्टम को दोषी ठहराया है.


पाकिस्तान के स्पोर्ट्स चैनल 'ए स्पोर्ट्स' पर बातचीत करते हुए अकरम ने कहा, 'कप्तान अकेले मैच नहीं खेलता है. हां उन्होंने इस वर्ल्ड कप और एशिया कप में बतौर कप्तान कुछ गलतियां की हैं. लेकिन अकेले वे ही इस हार के दोषी नहीं है. यह पूरे सिस्टम की गलती है क्योंकि पिछले एक साल से हमारे खिलाड़ी यह नहीं जानते हैं कि कोच कौन है. आप यहां अकेले बाबर को बलि का बकरा नहीं बना सकते.'


'वर्ल्ड कप में तनाव में नजर आए बाबर'
वसीम अकरम ने यह जरूर माना कि बाबर पर कप्तानी का दबाव दिख रहा है और उन्हें इस दबाव को हैंडल करना सीखना चाहिए. अकरम ने कहा, 'बाबर स्टार प्लेयर हैं. जब वह रन बनाते हैं तो पूरा देश खुश होता है और गर्व करता है. लेकिन कप्तानी ने बाबर के प्रदर्शन पर दबाव बनाया है. वह वर्ल्ड कप और एशिया कप में तनाव में दिखे. उन्हें इस दबाव को मैनेज करते सीखना होगा. जब वह क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्हें केवल बल्लेबाज के तौर पर रन बनाने पर फोकस करना चाहिए.'


कप्तानी और बल्लेबाजी.. दोनों मोर्चों पर फ्लॉप रहे बाबर
बाबर आजम के लिए यह वर्ल्ड कप कप्तान के तौर पर तो बुरा साबित हुआ ही है, इसके साथ ही बतौर बल्लेबाज भी वह फ्लॉप रहे. उन्होंने 9 पारियों में महज 320 रन बनाए. ऐसे में उन पर अब गाज गिर सकती है. उनकी कप्तानी जाने की भी चर्चा है. 


यह भी पढ़ें...


Babar Azam Captaincy: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ेंगे बाबर? PCB से आया बड़ा अपडेट