Wasim Akram reaction on Mayanti's question: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) आमतौर पर बेहद शांत देखे जाते हैं. वह बड़े आराम से सवालों का जवाब देने के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन बुधवार को वह टीवी एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) के एक सवाल पर नाराज हो गए. यह सवाल टीम इंडिया के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ था.


वसीम अकरम के नाराज होने का कारण यह था कि मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुरू होना था लेकिन मयंती लैंगर टीम इंडिया से जुड़ा सवाल पूछ रही थीं. ऐसे में वसीम अकरम ने अपने साथी कमेंटेटर संजय मांजरेकर की ओर सवाल पास कर दिया. 


पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के शुरू होने से ठीक पहले स्टार स्पोर्ट्स पर प्री-मैच शो में मयंती ने वसीम से पूछा, 'टीम इंडिया ने बीच के ओवर्स में कई सारे विकेट खो दिए तो डेथ ओवर्स में ज्यादा विकेट हाथ में नहीं थे. क्या इसी के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जाना चाहती है?


इस पर वसीम बोले, 'संजय यह सवाल आपके लिए है.' मयंती ने कहा, 'नहीं वसीम, मुझे सुनना है कि आप इस पर क्या कहते हैं.' तब वसीम बोले, 'रोहित शर्मा खुद को टीवी पर देख देखकर बीमार हो गए होंगे. दो दूसरी टीमें आज खेल रही हैं. कल पूरे दिनभर इंडिया के बारे में हमने बातें की. आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच है. इसलिए मैंने कहा कि संजय इसका जवाब आप ही दें'






एशिया कप 2022 के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है टीम इंडिया
पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया एशिया कप 2022 के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. अफगान टीम के लिए भी यह टूर्नामेंट महज सुपर-4 राउंड तक ही सीमित रहेगा. एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. यह मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें...


KL Rahul Marriage: अगले साल शादी करेंगे केएल राहुल, अथिया शेट्टी के साथ लेंगे सात फेरे


Asia Cup से बाहर होने की कगार पर क्यों खड़ी है टीम इंडिया, कहां हुई गलतियां? जानें 5 बड़ी वजह