Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान कमेंट्री बॉक्स का एक वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहे इस वीडियो में वसीम अकरम अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स के मज़े लेते हुए नजर आ रहे हैं. कमेंटेटर्स द्वारा 'फखर' शब्द का सही उच्चारण नहीं कर पाने के कारण यह मजाकिया बातचीत शुरू होती है.


सिडनी टेस्ट के दौरान कमेंट्री बॉक्स में जब उच्चारण को लेकर बातचीत होती है तो वसीम कहते हैं कि आप ऑस्ट्रेलियाई लोग एक और नाम को सही से उच्चारित नहीं करते. वह साथी कमेंटेटर्स से कहते हैं कि 'फखर' शब्द को बोलकर देखिए. जैसे ही अकरम यह बात कहते हैं तो साथी कमेंटेटर्स जमकर ठहाका लगाते हैं. वह अकरम की बात से सहमत भी होते हैं. 


इसके बाद अकरम एक पुराना किस्सा सुनाते हैं जो उनकी ऑस्ट्रेलियाई पत्नी शानिरा से जुड़ा हुआ है. वह कहते हैं, 'शानिरा जब पाकिस्तान आई तो एक दिन मेरा बेटा अपने एक दोस्त को घर लेकर आया. 12 साल के इस दोस्त का नाम फखर था. जब उसने शानिरा से कहा कि यह मेरा दोस्त फखर है तो वह नाम नहीं बोल पाईं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लोग 'के' अक्षर को उच्चारित नहीं कर पाते. मेरे बेटे के दोस्त का नाम बोलने में उसे पूरे दो साल लग गए.'






इस बातचीत के दौरान ही अकरम और साथी कमेंटेटर्स ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ द्वारा फखर शब्द के गलत उच्चारण से जुड़ा हुआ एक किस्सा भी याद करते हैं. एक शो के दौरान मार्क वॉ 'फखर जमान' शब्द नहीं बोल पाते हैं. इस शो का वीडियो भी कमेंट्री के दौरान सामने आता है.


यह भी पढ़ें...


Usman Khawaja: ICC से उस्मान ख्वाजा को फिर मिला झटका, काली पट्टी पहनने पर जारी रहेगा प्रतिबंध; जानें पूरा मामला