कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम बारी को वेस्टइंडीज के खिलाफ यूएई में होने वाली आगामी सीरीज के लिये पाकिस्तानी टीम का नया मैनेजर नियुक्त किया गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘वसीम बारी को वेस्टइंडीज सीरीज के लिये मैनेजर नियुक्त किया गया है क्योंकि इंतिखाब आलम का अनुबंध 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. ’’
पीसीबी के सूत्रों के अनुसार बारी लंबी अवधि का अनुबंध चाहते थे लेकिन बोर्ड ने उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान खुद को साबित करने के लिये कहा और इसके बाद उन्हें लंबे समय तक मैनेजर बनाने पर विचार किया जाए