Happy Birthday Wasim Jaffer: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 16 फरवरी 1978 को उनका जन्म मुंबई में हुआ. एक समय वसीम जाफर भारतीय टेस्ट टीम के नियमित ओपनर हुआ करते थे. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दैरान कुछ शानदार पारियां खेलीं. क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद वह अलग-अलग भूमिका में नजर आए. वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच रहे. इसके अलावा जाफर ने रणजी ट्रॉफी में मुख्य कोच की भूमिका निभाई है. उनके जन्मदिन पर आइए आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
घरेलू क्रिकेट के लिए अहम है जाफर
वसीम जाफर के नाम रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई और विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया. वह साल 1996 से लेकर 2020 तक रणजी ट्रॉफी में खेले. इस दौरान उन्होंने 12038 रन बनाए. रणजी ट्रॉफी में उनके इस रिकॉर्ड के आसपास देश का कोई भी बल्लेबाज नहीं है. प्रथम श्रेणी क्रिकेटर के रूप में वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. 260 फर्स्ट क्लास मैचों में जाफर ने 19410 रन स्कोर किए. इस दौरान उन्होंने 57 शतक लगाए. उनके इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह घरेलू क्रिकेट के लिए काफी अहम हैं.
विलक्षण प्रतिभा
वसीम जाफर को विलक्षण प्रतिभा वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है. 16 साल की उम्र में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. शुरुआती दिनों में जब उनके कई साथी आक्रामक शॉट्स लगाते थे तो ऐसे में जाफर अपनी तकनीक का इस्तेमाल करते. वह रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगा चुके हैं. उस वक्त यह करिश्मा करने वाले वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार 400 या उससे अधिक की साझेदारी की. उन्होंने रणजी के एक मैच में अपने जोड़ीदार सुलक्षण कुलकर्णी के साथ 459 रन की पार्टनरशिप की थी.
जाफर का क्रिकेट करियर
वसीम जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 1944 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 212 रन रहा. क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए. वह भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेले. घरेलू क्रिकेट में वसीम जाफर काफी सफल रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 19410 रन दर्ज हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके बल्ले से 4849 रन निकले जिनमें 10 शतक शामिल हैं. जबकि 23 टी20 मैचों में उन्होंने 616 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: