Wasim Jaffer To Join BCB: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से जुड़ेंगे पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर, युवा खिलाड़ियों के खेल में करेंगे सुधार
Wasim Jaffer: पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के गेम डेवलेपमेंट विंग का हिस्सा बनने वाले हैं. इससे पहले भी वह BCB के साथ काम कर चुके हैं.
Wasim Jaffer May Join BCB: भारत के लिए 31 टेस्ट मैच में 34.10 की औसत से पांच शतकों के साथ 1944 रन बनाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के गेम डेवलेपमेंट विंग का हिस्सा बनने जा रहे हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का हिस्सा बनने के बाद वह युवा खिलाड़ियों के खेल में सुधार करने के साथ ही बोर्ड के हाई परफॉर्मेंस पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.
ESPNcricinfo से मिल रही जानकारी के अनुसार वसीम जाफर को बांग्लादेश के अंडर-19 की मेंस टीम को मजबूत बनाने पर काम करना होगा. इस दौरान वह बांग्लादेश के युवा बल्लेबाजों के खेल के कौशल को निखारने पर काम करेंगे. इसके अलावा जहां भी उनकी आवश्यकता होगा वह उसमें सुधार करते देखे जाएंगे.
पहले भी कर चुके बांग्लादेश टीम के साथ काम
इससे पहले वसीम जाफर ने 2019 में मीरपुर में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की एकेडमी में एक बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम किया है. उस दौरान वह बांग्लादेश के क्रिकेट की एज-ग्रुप अंडर-16 से अंडर-19 क्रिकेट टीम साथ काम कर रहे थे. उन्होंने बांग्लादेश की मुख्य क्रिकेट टीम के सलाहकार के रूप में भी काम किया था. जाफर ने 2018-19 में अबाहानी लिमिटेड के लिए ढाका प्रीमियर लीग में भी खेला था.
पंजाब किंग्स के रहे बल्लेबाजी कोच
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर इससे पहले साल 2019 से 2021 तक IPL में पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका अदा कर चुके हैं. वसीम जाफर को दो दशकों से अधिक समय तक क्रिकेट से जुड़े रहने और रणजी ट्रॉफी में 156 मैच खेलने का एक्सपीरियंस है. वह एकमात्र बल्लेबाज हैं जिसने 2008-09 और 2018-19 में दो बार रणजी सेशन के दौरान 1000 रनों से ज्यादा रन बनाए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Sourav Ganguly के इस्तीफे की अफवाह के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले-चूना लगा दिया
क्या नई शुरुआत करने जा रहे हैं सौरव गांगुली? खुद किया ये बड़ा खुलासा