Wasim Jaffer On Dhruv Jurel: पिछले कुछ दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम को कई उभरते हुए सितारे मिले. इस फेहरिस्त में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और आकाशदीप जैसे नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि आने वाला वक्त भारतीय क्रिकेट के लिए सुरक्षित हाथों में है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन युवा खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया. दरअसल, देवदत्त पड्डिकल के अलावा तकरीबन सारे खिलाड़ियों ने अपने खेल से प्रभावित किया. जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की खूब तारीफ हुई.
'मैं काफी हैरान था, यह खिलाड़ी दूर-दूर तक...'
ऋषभ पंत हादसे के बाद उबर रहे थे, केएल राहुल और केएल भरत खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल सरप्राइज पैक्ज के तौर पर सामने आए. दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ध्रुव जुरेल पर भरोसा जताया. इस खिलाड़ी ने अपनी विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. ध्रुव जुरेल ने मुश्किल हालात में अच्छी पारियां खेली. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर कहते हैं कि मैं काफी हैरान था, यह खिलाड़ी दूर-दूर तक दावेदार नहीं था, लेकिन जब मौके मिले तो शानदार अंदाज में भुनाया.
अब तक ध्रुव जुरेल ने 3 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 63.33 की एवरेज से 190 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट में 1 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. दरअसल, ध्रुव जुरेल ने छोटी लेकिन अहम मौकों पर अच्छी पारियां खेली हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आगामी दिनों में ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन कैसा रहता है? क्योंकि ध्रुव जुरेल को केएल राहुल के अलावा केएस भरत और ऋषभ पंत से कड़ी चुनौती मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2024: लीग स्टेज में भारत समेत इन टीमों का रहा दबदबा, बिना कोई मैच हारे सुपर-8 में पहुंची
Watch: सुपर-8 के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? सुनिए कप्तान रोहित शर्मा की जुबानी