(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद सवालों के घेरे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी, इन मामलों में हुई भारी चूक
Hardik Pandya: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या पर बयान दिया है.
Wasim Jaffer On Hardik Pandya: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह वेस्टइंडीज टीम ने 5 टी20 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर लिया. वहीं, इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या पर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत क्या है?
वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या के लिए क्या कहा?
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या 110 की स्ट्राइक रेट से महज 77 रन बना सके. वसीम जाफर ने कहा कि जिस तरह हार्दिक पांड्या खेले, वह भारत के लिए निश्चित तौर पर बड़ा सिरदर्द है. उन्होंने कहा कि टी20 फॉर्मेट में महज छक्के ही नहीं लगाना होता है, आप सिंगल-डबल लेकर स्ट्राइक बी रोटेट कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या ने पचास रनों का आंकड़ा जरूर पार किया, लेकिन उसमें भी काफी धीमी शुरूआत की थी. हालांकि, आखिरी ओवरों में जरूर तेजी से रन बनाए थे.
'हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बेहद अहम'
वसीम जाफर ने कहा कि हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाले हैं. इसके अलावा एशिया कप में हार्दिक पांड्या पर निगाहें रहेंगी. वसीम जाफर कहते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह से हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी की, वह चिंता का सबब है. हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उम्मीद जताई कि वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या फॉर्मे में वापसी कर लेंगे.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: एशिया कप जीतने के मामले में सबसे आगे है टीम इंडिया, पाकिस्तान है बहुत पीछे