IND vs AUS: वसीम जाफर ने चुनी नागपुर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, इन 2 खिलाड़ियों को नहीं दी जगह
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से होगा जिसमें सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेलना है. इसको लेकर अभी से क्रिकेट प्रेमियों के बीच में रोमांच देखने को मिल रहा है. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने नागपुर में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच को लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है जिसमें उन्होंने 2 अहम खिलाड़ियों को इसमें शामिल नहीं किया है.
इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जहां श्रेयस अय्यर अनफिट होने की वजह से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. वहीं ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद इस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह पर वसीम जाफर ने सूर्यकुमार यादव को शामिल ना करते हुए मध्यक्रम में शुभमन गिल को अपनी टीम में शामिल किया है.
वहीं उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत को अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा जाफर ने जो पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है उसमें उन्होंने 3 स्पिनर शामिल किए हैं जिसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का नाम शामिल है.
वसीम जाफर ने अक्षर पटेल को पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने को फैसले को कठिन बताया लेकिन उनके अनुसार कुलदीप यादव का मौजूद फॉर्म काफी शानदार है और गेंदबाजी में वैरायटी भी देखने को मिलती है.
https://twitter.com/WasimJaffer14/status/1622588611475673094
भारतीय टीम का मध्यक्रम बन सकता है बड़ी समस्या
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के टीम में ना मौजूद होने से भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम एक बड़ी समस्या बन सकता है. नंबर 5 और 6 पर टीम किस खिलाड़ी को मौका देगी अभी इसको लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है. सभी को उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है वहीं विकेटकीपर के तौर पर लंबे समय से अपनी मौके का इंतजार कर रहे केएस भरत खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
यह भी पढ़े...
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार्क-हेजलवुड के बाद कैमरून ग्रीन भी पहले टेस्ट से बाहर