Wasim Jaffer Shreyas Iyer IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 278 रन बनाए. वहीं, इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 7 विकेट पर 331 रन बना चुकी है. इस वक्त रवि अश्विन और कुलदीप यादव खेल रहे हैं. इससे पहले श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 192 गेंदों पर 86 रनों की अहम पारी खेली. बहरहाल, वसीम जाफर ने श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी पर बड़ा बयान दिया है.
श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं वसीम जाफर
वसीम जाफर ने कहा कि श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हूं. खासकर, इस बल्लेबाज ने जिस तरह स्पिन गेंदबाजों का सामना किया. उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज के पास स्पिन गेंदों को खेलने के लिए शानदार तकनीक है. हालांकि, मुझे हैरानी हुई कि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने श्रेयस अय्यर के खिलाफ शॉर्ट बॉल का इस्तेमाल क्यों नहीं किया. साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि वह श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी से इतने प्रभावित क्यों हैं.
'श्रेयस अय्यर ने कई बार टीम इंडिया को मुश्किल हालात से बाहर निकाला'
वसीम जाफर ने कहा कि श्रेयस अय्यर के इंटरनेशनल करियर नजर डालें तो इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. खासकर, टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का अनुभव बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद इस युवा खिलाड़ी ने खासा प्रभावित किया है. इस बल्लेबाज ने कई बार टीम इंडिया को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि श्रेयस अय्यर की बांग्लादेश के खिलाफ पारी काफी अहम है, इस बात में कोई शक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सही है कि श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के दौरान लकी रहे, गेंद विकेट पर लगी, लेकिन बेल नहीं गिरी. इसके अलावा इबादत हौसेन ने श्रेयस अय्यर का आसान कैच छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-
Ranji Trophy 2022: Arjun Tendulkar के शतक पर दिनेश कार्तिक ने तारीफों के बांधे पुल, कही यह बड़ी बात